रामगंजमंडी नगर की प्रक्षल डागा के तहसील स्तर पर प्रथम आने पर नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर किया गया सम्मानित

राज्य

रामगंजमंडी नगर की प्रक्षल डागा के तहसील स्तर पर प्रथम आने पर नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह पर किया गया सम्मानित
रामगंजमंडी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में नगर पालिका द्वारा आयोजित समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
आशीष निशा डागा की सुपुत्री प्रक्षल डागा ने स्नातक परीक्षा में तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया

 

 

 

यह सम्मान उन्हें उपखण्ड के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार सिंघल पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पारीक व तहसीलदार नेहा वर्मा पार्षद अखिलेश मेडतवाल, बच्चन सिंह सलूजा, राहुल चतर, महेंद्र सामरिया सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
निश्चित रूप से यह रामगंजमंडी नगर के लिए एवं जैन समाज के लिए गौरव का पल है। बिटिया ने जैन समाज ही नहीं रामगंज मंडी नगर का नाम रोशन किया है। यह बात सार्थकता सिद्ध करता है कि बेटियां किसी से कम नहीं है। बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती हैं।

 

 

 

 

 

बिटिया ने स्नातक रूकमणी देवी रामकुमार जटिया महाविद्यालय रामगंजमंडी से की उनकी सफलता पर सभी ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। यह पुरस्कार उन्होंने अपने पिता आशीष डागा के साथ ग्रहण किया यह बिटिया के लगन, परिश्रम और धर्म निष्ठा से संभव हुआ है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *