महावीर इंटरनेशनल की अपील सिंगल युज प्लास्टिक छोड़ें पर्यावरण को बचाएं

राज्य

*महावीर इंटरनेशनल की अपील सिंगल युज प्लास्टिक छोड़ें पर्यावरण को बचाएं
सुरेश चंद्र गांधी नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट
*नौगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय जाबुडी में स्काउट संगोष्ठी में महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी वीर दिनेश चरपोटा कालिंजरा शाखा के वीर सदस्य अश्विन जोशी गंगातलाई Cbo धनजी भाई डामोर पूर्व प्रधानाचार्य केशवलाल जी गरासिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक मगनलाल भेदी पूर्व प्रधान अध्यापक रूपलाल जी, स्काउट मास्टर शिवलाल गरासिया प्रेम शंकर नट एवं विद्यालय स्टाफ एवं विद्यालय के छात्रों के सानिध्य में कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का विमोचन किया गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण विश्व में वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती है धरती पर बढ़ते हुए तापमान तथा जल थल एवं वायु के प्रदूषण से जो दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं उससे पूरे विश्व में चिंता बनी हुई है

 

 

 

पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक संस्थाएं विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही हैं महावीर इंटरनेशनल संस्था ने भी बहुत सारी पर्यावरण समस्या में एक समस्या को चुना है और और उसके समाधान के लिए सस्ता प्रयास कर रही है वह समस्या है सिंगल युज प्लास्टिक से फैलने वाला प्रदूषण हमें कम से कम सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग करना है एवं पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है शाखा तक से सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष अनिल जी जैन पर्यावरण प्रभारी रविंद्र जैन फलोदी की दिशा निर्देश अनुसार पूरी बात वर्ष में 17 अगस्त को पर्यावरण बचाने हेतु विद्यालय छात्रों की रैली का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर अश्विन जोशी ने कहा कि सभी विद्यालय में छात्रों को यह सलाह दी जा रही है कि अपने घर परिवार में सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्काउट छात्रों अधिकारियों व महावीर इंटरनेशनल की ओर से वृक्षारोपण किया गया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *