*मंगलम सीमेंट कंपनी के साथ मिलकर कि ब्रह्माकुमारी बहनों ने एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत* “

राज्य

” *मंगलम सीमेंट कंपनी के साथ मिलकर कि ब्रह्माकुमारी बहनों ने एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत* “

मोरक
मोरक में स्थित मंगलम सीमेंट लिमिटेड के द्वारा हर साल हजारों के अंदाज में पौधा रोपण किया जाता है जिससे प्रकृति को सुरक्षित किया जा सके और इस साल तो प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही मुहिम “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी मंगलम सीमेंट लिमिटेड के बजरंग लाल जी(एवीपी) के कहने पर इस अभियान में शामिल हो मंगलम माइंस क्षेत्र में पौधे रोपित किए।

 

 

रामगंजमंडी के ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका बीके शीतल ने सभी मंगलम के सदस्यों को इस शुभ कार्य हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही इस कार्य में निरंतर अथक रूप से कार्य कर रहे भाइयों को सौगात भेंट की। इतना ही नहीं ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी 150 पौधे

 

 

 

 

ब्रह्माकुमारी केंद्र पर व केंद्र पर आने वाले भाई बहनों के घरों पर पौधे लगाने का संकल्प किया। सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा प्रकृति और पेड़ पौधों को अच्छे वायब्रेशन देना सिखाया जिससे पेड़ पौधे जल्दी फलीभूत हो जायेगें।

संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929777312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *