रामगंजमंडी नगर केविभोर जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर नगर एवं जैन समाज को किया गौरवान्वित
रामगंजमंडी
स्वर्गीय श्री योगेश जैन एवं श्रीमती ममता जैन के सुपुत्र विभोर जैन ने सी.ए. फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर रामगंज मंडी नगर एवं जैन समाज को गौरवान्वित किया।
23 वर्षीय विभोर जैन ने इसका श्रेय अपने दादा श्री ललित जैन बागडिया, एवम दादी श्रीमति कल्याणमाला जैन बागडिया की आशीष को दिया। विभोर ने बताया कि जब भी मैं विचलित होता था तो दादा-दादी मेरी माता जी एवं बड़े भैया तन्मय जैन और भाभी गुंजन जैन मेरा साहस संबल बढ़ाते।
आपको बता दें कोरोना जैसे भीषण समय में उन्होंने घर पर रहकर ऑनलाइन अध्ययन किया और सफलता ने मेरे कदम चूमे। जैसे ही उनके सी.ए. बनने की खबर घर वालों एवं मित्रों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बधाई देने वालों का ताता सा लग गया। समाजबंधुओ, मित्रों, शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312