दो दिवसीय पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का 8 से 9 जून तक होगा आयोजन जैन मंदिर थड़ी मार्केट जयपुर के तत्वाधान में होगा अनूठा आयोजन, 16 टीमें लेंगी भाग
जयपुर
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, थड़ी मार्केट मानसरोवर जयपुर के तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी PPL-2 (पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग) का दो दिवसीय आयोजन 8 जून से 9 जून तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 टीमो में करीब डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। मंदिर प्रांगण में टीम चयन समारोह का आयोजन धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां व ज्ञानचंद जैन के आथित्य में किया गया। समारोह में ड्रॉ द्वारा टीमों का, कप्तानों का और टीम के नाम का चयन किया गया जिसमें सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ में हिस्सा लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल एवं विद्या-वसु पाठशाला के संयोजक पंकज लुहाडिया ने बताया कि टीम चयन समारोह में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी 16 टीम, उनके कप्तान और उनके टीमों का नाम का चयन ड्रॉ द्वारा किया गया।
ड्रॉ के समय अथितियों के साथ सुमत प्रकाश जैन, भागचंद जैन, राजेंद्र जी शाह, नरेश जैन मोबाइल, विकास जैन, मंदिर अध्यक्ष पवन जैन, मंत्री अनिल जैन, निर्मल जैन बड़जात्या कामां,महिला मंडल अध्यक्ष भंवरी जैन एवं टूर्नामेंट के आयोजक पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सिद्ध सेठी, मंत्री मनीष जैन, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दिनांक 8 जून को केसर चौराहा स्थित ग्राउंड पर होगा। नव युवक मंडल के अध्यक्ष सिद्ध सेठी ने बताया कि दूसरी बार इस प्रकार का आयोजन हो रहा है जिससे समाज में आपसी सद्भाव, समरसता एवं एक दूसरे से पहचान कायम होती है खेलों के माध्यम से भी धर्म से जोड़ने का नवयुवक मंडल व विद्या वसु पाठशाला का अथक प्रयास है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312