कोटा लोकसभा क्षेत्र से जीतने वाले श्री ओम बिरला पहले ऐसे सांसद हैं जो तीन बार लगातार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे।
रामगंजमंडी
लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना के परिणाम के बाद अब स्थिति साफ हो गई है। वही बात करें तो कोटा लोकसभा क्षेत्र से एक बार पुनः लोकसभा अध्यक्ष रहे श्री ओम बिरला लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे।
श्री ओम बिरला की जीत एक अहम कही जा सकती है। और एक और रोचक तथ्य सामने आता है कि कोटा लोकसभा से अब तक कोई भी लगातार तीन बार चुनाव नहीं जीता है। यह कीर्तिमान श्री ओम कृष्ण बिरला ही कर पाए हैं। जो एक कीर्तिमान कहा जाएगा भले ही कम अंतर से विजय मिली हो, लेकिनी र्तिमान कहा जाएगा। हम यह कहे की कड़ी टक्कर के बीच बिरला चुनाव जीते हैं।
कोटा लोकसभा में बने सांसदों के विषय में यदि हम विवरण करें तो तीन बार कोई भी चुनाव नहीं जीत पाया है।
एक विवरण
सन 1984 से 1989 तक शांति धारीवाल 1989 से 1991 तक शांति धारीवाल, 1991 में भारतीय जनता पार्टी के श्री दाऊ दयाल जोशी जो 1996 तक सांसद रहे 1996 में पुनः चुनाव जीते एवं 1998 तक सांसद बने, 1998 में रामनारायण मीणा कोटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने, 1999 से 2004 तक श्री रघुवीर सिंह कौशल सांसद बने, 2004 से 2009 तक रघुवीर सिंह कौशल सांसद बने, 2009 से 2014 तक कांग्रेस के श्री इज्यराज सिंह सांसद बने, उसके बाद 2014 से 2019 तक श्री ओम बिरला, 2019 से 2024 तक और 2024 में हुए चुनाव में भी वही चुनाव जीतकर कोटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने। इसीलिए यह जीत कई मायनों में बड़ी कहीं जा सकती है।
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312