लोकसभा चुनाव में उत्क्रष्ट कार्य करने पर सम्मानित हुए श्री प्रदीप जैन
इंदौर
महाकोशल विंध्य रीजन अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन को जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया।उन्हें सम्मानित किए जाने पर समस्त समाज में हर्ष की लहर है आपको बता दें प्रदीप जैन की कार्य कुशलता कीतारीफ़ जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन ही नहीं उनके विभागीय कार्यालय में भी होती है ।
यह जो भी कार्य की जवाबदारी लेते है उसे बखुबी निभाते हैं। जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आप के इस अनुकरणीय सम्मान से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन भी
गोरवान्वित हुआ है फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका
मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल एवं फेडरेशन के समस्त पदाधिकारीयों इन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप इसी तरह आप दोनों कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट9929747312