*अखिल भारतीय साहित्य परिषद के रचनाकारों ने साहित्यकार कवि कौशल शर्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि प्रदान की*
भवानीमंडी:- नगर के कवि साहित्यकार सेवानिवृत प्राध्यापक संस्कृत के शनिवार को असामयिक निधन पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई भवानीमंडी के रचनाकारों ने कौशल शर्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया।
कौशल शर्मा दो दशकों से अधिक अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी के अध्यक्ष रहे थे। वे साहित्य संगीत गायकी के क्षेत्र में अलग ही पहचान रखते थे। उनकी आवाज़ में गजब की मिठास थी। नगर में आयोजत कई कार्यक्रमों व समारोहों में वे मंच संचालन भी करते थे। उनके द्वारा लिखित साहित्य सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
श्रद्धांजलि प्रदान करने वालों में परिषद के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित अरुण गर्ग,राजेन्द्र आचार्य राकेश थावरिया निर्मल औदीच्य उर्मिला औदीच्य दर्शन सिंह रमेश पंवार रज्जाक मंसूरी डॉ. शिवशंकर सोनी राधेश्याम शर्मा राजेश चौरसिया नम्रता जैन शुभांगी शर्मा महावीर जैन अमनदीप सिंह हिमांशु चतुर्वेदी डॉ. गीता दुबे,रामप्रीत आनंद अब्दुल मलिक खान अब्दुल हमीद भारती
के एन परमार उत्साह जैन हर्षिता पंचोली पूजा बाथरा संजय श्रीमाल नीता चौहान नीतू बाफना विनोद शर्मा बलराम निगम श्रीकांत ओझा वर्तिका शर्मा शोभाराम नागर आशारानी जैन नम्रता जैन कवि बन्धु भेरू चौहान भेरूलाल नागर नखराला सहित कई कवि कवयित्रियों ने कोटि कोटि वन्दन करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।