- सामजिक कार्यकर्ता कमल जैन विनायका हजारीबाग ने अमेरिका राष्ट्रपति/ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एवं फ्रांस के राष्ट्रपति को ईमेल द्वारा क्षमावाणी दिवस को अंतर्राष्ट्रीय क्षमा दिवस घोषित करने की मांग की है l
हजारीबाग
आगामी 9/10 Sep’23 को नई दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन भारत में होने जा रहा है l जिसकी मेजबानी भी भारत कर रहा है ऐसे में कई देशों के प्रमुख राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री भारत आ रहे हैं ऐसे में उन्होंने अपने जैन धर्म के सर्वप्रिय क्षमा वाणी पर्व को अंतर्राष्ट्रीय क्षमा दिवस घोषित करने के लिए निवेदन किया है। अंग्रेजी भाषा में भेजें गए ईमेल में श्री विनायका ने मांग करते हुए लिखते हैं-
राष्ट्रपति महोदय,
व्हाइट हाउस
वाशिंगटन
प्रिय राष्ट्रपति महोदय,
9 और 10 सितंबर ’23 को G 20 शिखर सम्मेलन के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर भारत आने हेतु हम आपका स्वागत करते हैं।
हमारा पर्युषण पर्व भी इसी माह में भारत सहित विश्व भर में जैन समाज द्वारा मनाया जायेगा। इस जी 20 शिखर सम्मेलन के अन्य एजेंडे के अलावा, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक कहता हूं, कि कृपया निम्नलिखित संदेश पर विचार करें।
दुनिया के लगभग सभी देशों में कई मुद्दों पर एक-दूसरे से अलग-अलग टकराव चल रहा है। इससे पूरी दुनिया में अशांति एवं डर का वातावरण है l इस शिखर सम्मेलन से “विश्व क्षमा दिवस” की घोषणा राष्ट्रों को करीब लाएगी, खुशियां लाएगी और एक-दूसरे को माफ करके पूरे विश्व के लोगों के बीच सद्भाव बढ़ाएगी l
प्रत्येक देश को शांति की आवश्यकता है lऔर मेरा मानना है कि कोई भी देश इस मिशन से इनकार नहीं करेगा और दूसरी ओर इस मुद्दे का समर्थन करेगा।
इसलिए मैं एक बार फिर आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया सब की सहमति लेकर इस G20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर WORLD FORGIVENESS DAY की घोषणा कर और अनुमोदन करें।
आपसे अपील है की विश्व क्षमा दिवस विश्व में 100% शांति लाएगा।
आपके विचार की प्रतीक्षा में.
अत्यंत आदरपूर्वक,
निवेदन
कमल जैन विनायका
हज़ारीबाग़ 825301
झारखंड, भारत
94311 60002
5/09/23
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी