कोटा स्टोन के बिल की रेट बढ़ाने और कोटा स्टोन की मार्केटिंग करने और तैयार माल की रेट बढ़ाने को लेकर कोटा झालावाड़ और रामगंज मंडी के व्यापारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई
रामगंजमडी
अभी हाल ही में सेल टैक्स विभाग द्वारा व्यापारियों को बाहर भेजे जाने वाले तैयार कोटा स्टोन के बिलों की रेट बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए गए इन बिलों की रेट बढ़ाने के लिए और रेट बढ़ाने के संबंध में विचार करने के लिए कोटा स्टोन एसोसिएशन भवन रामगंज मंडी में कोटा स्टोन एसोसिएशन झालावाड़ कोटा स्टोन एसोसिएशन कोटा कोटा स्टोन एसोसिएशन रामगंजमंडी के व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक रामगंज मंडी में संपन्न हुई
इस बैठक में बिलों की रेट बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई और कोटा स्टोन का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है इसकी मार्केटिंग कैसे हो तैयार माल की रेट कैसे बड़े इसको लेकर आपस में चर्चा हुई कुछ व्यापारियों का कहना था कि जब तक माइंस वाला माल की रेट बढ़ाकर नहीं देंगे जब तक फैक्ट्री वाला तैयार स्टोन की रेट कैसे बढ़ा पाएंगे
पहले माइंस पर कच्चा माल की रेट बढ़नी चाहिए उसके बाद फैक्ट्री मालिक बाहर भेजे जाने वाले तैयार माल की रेट बढ़ा पाएंगे बैठक में रामगंज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद बैंसला झालावाड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप जैन सचिव पुखराज जैन कोटा एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास जोशी N K गर्ग सोनु सूद गोविंद मित्तल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश डपकरा गोपाल गर्ग सचिव अखिलेश मेड़तवाल सहसचिव राकेश जैन कोषाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल व्यापारी भारत अमित डांगी सुनेजा चिराग अग्रवाल अंशुल डांगी रामेश्वर धाकड़ बेट मौजूद रहे