सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ने होम्योपैथीक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का किया वितरण। आज दिनाँक 09 जून मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन एवं राँची जिला प्रशासन की ओर से समाजसेवी देव कुमार धान राजीव रंजन एवं अशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से कांके रोड मिसिरगोनंदा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा जारी होम्योपैथीक दवा अर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण सैकड़ो लोगों के बीच किया एवं लोंगो को कोरोना वायरस महामारी covid 19 के बचाव संबंनधित आम लोगो को कई महवपूर्ण जानकारियां भी दी गई।इस अवसर पर राजीव रंजन ,अशुतोष द्विवेदी,मुकेश नायक,सुनीता देवी ,अनिता उराँव,आदि कई उपस्थित थे।ये जानकारी अमन ने दी।